आधार फ्रॉड से बचने के लिए यूआईडीए आई ने बताए 7 तरीके
यूआईडीएआई ने ट्वीट्स की एक सीरीज में इनकी जानकारी दी है
अपने आधार नंबर को आधिकारिक पोर्टल से सत्यापित करें
आधार ओटीपी केवल अपने पास रखे और किसी से साझा ना करें
आधार डाउनलोड करने के लिए सार्वजनिक कंप्यूटर के इस्तेमाल से बचें
अपना आधार कार्ड यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करें
आधार एप का उपयोग कर आधार बायोमैट्रिक को लॉक करें
पिछले 6 महीने में 50 बार तक आधार ऑथेंटिकेशन चेक करें
masked आधार का उपयोग करें यह माननीय है और स्वीकार किया जाता है
masked आधार में आपकी आधार संख्या के अंतिम चार अंक दिखाई देते हैं