टैक्स कैसे बचाए यह रहे आसान तरीके

सेविंग के लिए रहे प्लान लोग इनकम टैक्स बचाने का कोई ना कोई तरीका खोजते रहते हैं

अगर आप भी टैक्स बचाना चाहते हैं तो इसकी प्लानिंग अभी से शुरू कर दें

मौजूद समय में टैक्स बचाने के लिए कई इन्वेस्टमेंट स्कीम्स उपलब्ध है

इन सरकारी योजनाओं में निवेश कर आप टैक्स बचा सकते हैं

धारा 80Cके तहत आप 1 साल में अधिकतम 1.50 Lac टैक्स कसौटी का लाभ उठा सकते हैं

टैक्स कसोटी का लाभ उठाने के लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड सबसे प्रसिद्ध योजनाओं में से एक है

इसके तहत ब्याज और मैच्योरिटी राशि दोनों ही कर मुक्त है

सुकन्या समृद्धि योजना भी सरकार के सबसे सफल स्कीम्स में शामिल है

इस योजना में लगाए गए पैसे आईटी अधिनियम की धारा 80 सी के तहत कर कटौती योग्य है

शनल सेविंग सर्टिफिकेट के जरिए इनकम टैक्स एक्ट के तहत

आप एक वित्तीय वर्ष में ₹पॉइंट 1.5तक की टैक्स की बचत कर सकते हैं

इनमें निवेश करने से पहले आपको सारी शर्ते जान लेनी चाहिए