आईपीओ मे लगाए हैं पैसे तो घर बैठे कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
एक कंपनी जब शेयर को पहली बार जनता के लिए जारी करती है तो उसे आईपीओ कहते हैं
लिमिटेड कंपनियों द्वारा आईपीओ इसलिए जारी किया जाता है ताकि वह शेयर बाजार में लिस्ट हो सके
आप बीएसई और एनएसई की वेबसाइट पर अलॉटमेंट की डिटेल चेक कर सकते हैं
सबसे पहले बीएसई एनएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
यहां संबंधित आईपीओ सिलेक्ट करें अब आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और पैन कार्ड नंबर भरना होगा
इसके बाद आप आई एम नोटअ रोबोट को वेरीफाई करें
आपके सामने आईपीओ शेयर एलॉटमेंट का स्टेटस खुल जाएगा यहां से आपको पता चलेगा
कि शेयर अलाउड हुआ है कि नहीं