गूगल ने स्मार्ट जैकेट लॉन्च किया
सर्च इंजन गूगल ने साल 2017 में स्मार्ट जैकेट पीस करने की घोषणा की थी
अब कंपनी ने इस स्मार्ट जैकेट को लॉन्च कर दिया है
एक रिपोर्ट में बताया गया है कि गूगल ने यह कोट लिवाइस के साथ मिलकर बनाया है
इस जैकेट में कंपनी ने ब्लूटूथ इनेबल टैग दिया है
इसे जैकेट में आराम से फसाया जा सकता है यह टैग एक टचपैड की तरह काम करता है
जिसकी मदद से आप म्यूजिक कंट्रोल कर सकते हैं
साथ ही इससे कई दूसरे ऐप को भी कंट्रोल करने की सुविधा मिलती है