क्या आप जानते है की UPI KyaHai और UPI का इस्तेमाल क्या है बहूत सारे लोग एप्लीकेशन का इस्तेमाल करता तो है परन्तु उन्हें ये पता ही नही होता है की UPI से क्या होता है और UPI से कैसे किसी को पैसा भेजे और पैसा कैसे रिसिव करे तो चलिए जानते है उससे पहले हाय हेल्लो नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे वेबसाइट पर अगर आप टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर में रूचि रखते है तो आप हमारे वेबसाइट पर visit कर सकते है यहाँ आपको कंप्यूटर से जुडी जानकारी भरपूर मात्रा में मिलेगा
UPI का फुल फॉर्म क्या होता है
UPI का फुल फॉर्म यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस (Unified Payments Interface) होता है
UPI क्या है? (What is UPI in Hindi)
UPI जिसका इस्तेमाल दो भुगतान प्रणाली के बीच इस्तेमाल किया जाता है यह एक भुगतान करने की एक प्रणाली है जिसे RBI (Reserve Bank Of India) के द्वारा नियंत्रित किया जाता है, इसकी शुरुवात 2016 में किया गया था
UPI की शुरुवात NPCI(National Payments Corporation Of India) के द्वारा किया गया था यह एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है जो IMPS (Immediate Payment Service) तकनीक पर आधारित है
UPI की मदद से आप किसी दो बैंक के बीच पैसा को भेज सकते है, किसी भी मोबाइल के सिम कार्ड का रिचार्ज कर सकते है,किसी भी तरह के बिल को पे कर सकते है.
UPI की विशेषता (Features of UPI in Hindi)
- UPI की मदद से आप 365 दिन कभी भी कही भी किसी को भी पैसा भेज सकते है.
- सभी बैंक को केवल एक ही एप्लीकेशन की जरुरत परती है
- UPI के माध्यम से किसी को भी पैसा भेजना सेफ और सिक्योर है
- UPI में किसी भी तरह की दिक्कत आती है तो आप शिकायत कर सकते है.
- सुरुक्षित और तेज
- इस्तेमाल करना आसान
- पैसा माँगवाने के लिए request भेजने की सुबिधा
UPI के फायदे (Benifites of UPI)
- UPI दो प्रकार से उपयोगकर्ता को लाभ देती है
- वितीय सेवाए
- मनी ट्रान्सफर करना
- मनी प्राप्त करना
- बिल भुगतान करना
- बैलेंस पूछताछ
- मनी request भेजना
- सामन्य सेवाए
- OTP जेनरेट करना
- PIN बदलना और बनाना
- वर्चुअल पेमेंट एड्रेस बनाना और बदलना
- बैंक खाता जोड़ना और हटाना
- OR CODE जेनरेट करना
- लेन-देन का विवरण
YONO SBI
BHIM UPI
PAYTM APP
PHONE PAY
AMAZON PAY
HDFC BANK MOBILE BANKING
PNB UPI
ICICI UPI
AXIS BANK
UPI के माध्यम से किसी पेमेंट को दो इंटरफ़ेस से गुजरना होता है तब एक सिंगल क्लिक में पेमेंट किया जाता है यहाँ वन टाइम पासवर्ड की जगह पिन का इस्तेमाल किया जाता है और सबसे महत्त्व पूर्ण बात यह RBI (Reserve Bank Of India) के द्वारा नियंत्रित किया जाता है.