Rajsthan taaja khabar ! राजस्थान ताजा खबर

राजस्थान ताजा खबर 

शूप्रभात, राजस्थान समाचार प्रभात में आप का हार्दिक स्वागत है समाचार प्रभात के साथ में टाइम्सन्यूज18. कॉम !

जयपुर

राजस्थान के मुख्यमंत्री बोले- ज्यूडिशियरी में भयंकर भ्रष्टाचार:कई वकील जो लिखकर ले जाते हैं, वही जजमेंट आता है

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- आज ज्यूडिशियरी में भयंकर भ्रष्टाचार हो रहा है। मैंने सुना है कि कई वकील तो जजमेंट लिखकर ले जाते हैं। वही जजमेंट आता है। ज्यूडिशियरी के अंदर यह क्या हो रहा है? चाहे लोअर ज्यूडिशियरी हो या अपर। हालात गंभीर हैं। देशवासियों को सोचना चाहिए।

जयपुर एयरपोर्ट पर बढ़ेगी हवाई सेवा! विंटर शेड्यूल में 30 शहराें के लिए फ्लाइट संभव

जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आगामी महीनाें में हवाई सेवाओं में बड़ा बूम आने की संभावना है. एयरपोर्ट प्रशासन को एयरलाइंस ने कई नए शहराें के लिए फ्लाइट संचालन के प्रस्ताव दिए हैं. माना जा रहा है कि विंटर शेड्यूल में जयपुर की एयर कनेक्टिविटी 30 से अधिक शहरों के लिए हो सकती है.

 

आगामी सर्दियों के पर्यटन सीजन में जयपुर से एयर कनेक्टिविटी में काफी सुधार देखने को मिलेगा. जयपुर एयरपोर्ट से देश के कई नए शहरों के लिए हवाई सेवाएं शुरू हो सकती हैं. जयपुर सहित देशभर के एयरपोर्ट्स पर 29 अक्टूबर से फ्लाइट्स का टाइम टेबल बदल जाएगा. तब विंटर फ्लाइट शेड्यूल की शुरुआत होगी, जिसमें देश के कुछ नए शहरों के लिए हवाई सेवाएं शुरू हो सकेंगी. अभी जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना औसतन 54 फ्लाइट्स का संचालन हो रहा है और 23 शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी उपलब्ध है.

जोधपुर

आगामी चुनाव के लिए भाजपा का टिकट वितरण

राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा अभी नहीं करेगी टिकटों की घोषणा ! क्योंकि राजस्थान में अभी परिवर्तन यात्रा होगी तो पहले टिकट वितरण करने से यात्रा में वही लोग शामिल होंगे जिनका टिकट दी गई है अतः भाजपा ने पहले टिकट  की घोषणा की नहीं की !

हाई कोर्ट के प्लेटिनम जुबली समारोह मनाए जाने में विरोध

राजस्थान हाई कोर्ट के 75 वर्ष पूर्ण करने पर प्लेटिनम जुबली समारोह मनाए  जाने का विरोध हो रहा है क्योंकि यह जयपुर में मनाया जा रहा है और जोधपुर के वकील चाहते हैं कि यह समारोह जोधपुर में मनाया जाए इसलिए दोनों जयपुर और जोधपुर के वकीलों में खींचतान हो रही है और इसका आयोजन जयपुर में ही किया जा रहा है

सीकर

सीकर में शॉर्ट सर्किट से इंदिरा रसोई में आग लग गई ! सीकर में कल्याण सर्किल में कल शाम को इंदिरा रसोई में आग लग गई गनीमत यह रही कि उस समय कोई वहां था नहीं तो कोई जान माल का नुकसान नही हुवा ! आग लगने का मुख्य कारण बिजली बोर्ड में हुए शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण आग  सिलेंडर ने पकड़ ली इसके पश्चात रसोई में रखे एक  गैस भट्टी गैस पाइप और कुछ सामान जल गए और कुछ पटिया भी टूट गई !

2 सितंबर को सीकर में आ रहे हैं बागेश्वर धाम

बागेश्वर धाम के मुख्य पीठाधीश श्रीमान धीरेंद्र शास्त्री जी 2 सितंबर को सीकर में आ रहे हैं राजस्थान में बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री आने वाले हैं. उनका दरबार सीकर में लगने वाला है. 2 सितंबर को सीकर में बागेश्वर धाम जैसा ही दिव्य दरबार लगेगा. दरबार आयोजन कमेटी लगातार तैयारी में जुटी है. मीटिंग भी की जा रही है. दरबार लगाने से पहले धीरेंद्र शास्त्री सीकर की सड़कों पर रोड शो करेंगे.

 

जानकारी के अनुसार, धीरेंद्र शास्त्री सुबह 9 बजे चार्टर्ड प्लेन से सीकर के नजदीक तारपुरा हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे. उनका जगह-जगह शहरवासियों द्वारा स्वागत किया जाएगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति बनाकर कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी.

बीकानेर

बीकानेर में श्री डूंगरगढ़ में एक महिला से गैंगरेप 

बीकानेर के श्री डूंगरगढ़ में एक मजदूरी करने वाली महिला के साथ गैंगरेप की घटना हुई है सामूहिक बलात्कार की यह घटना 2 दिन पुरानी है तीन युवकों ने मिलकर मजदूरी करने वाली एक औरत के साथ सामूहिक बलात्कार किया है महिला विवाह समारोह में रोटियां बनाने का काम करती है इसी बहाने महिला को बुलाया फिर किडनैप कर तीनों ने सामूहिक बलात्कार किया ! महिला ने तीनों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवाया है पुलिस मोबाइल नंबरों के आधार पर तीनों की तलाश में !

एक युवक के पानी में डूब कर मरने के मामले में नया मोड़ 

अभी कुछ दिनों पहले बीकानेर में एक युवक का पानी में डूब कर करने की खबर सामने आई थी अब इस खबर ने नया रूप ले लिया है युवक के पिता ने युवक के दोस्तों पर हत्या का मामला दर्ज करवाया है युवक के पिता का कहना है कि उसके दोस्तों ने उसको फोन करके बुलाया था फिर मार कर उसकी लाश को पानी में फेंक दिया था युवक की मृत्यु की खबर सुनकर उसकी बहन ने भी सुसाइड कर लिया था इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था

संदेह

युवक के पिता ने संदेह जताया ताया कि उस समय पानी बहुत कम था तो इसमें युवक डूब कर कैसे मार सकता है इसलिए उसने उसके दोस्तों पर उसकी हत्या का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करवाया है पुलिस इसमें जांच कर रही है युवक के पिता भागीरथ ने उसके दोस्तों के खिलाफ नाम जद मुकदमा दर्ज करवाया है

नागौर

डबल मर्डर केस 

कुचामन में गाड़ी से कुचलकर दो दलित युवकों की हत्या, तीसरे युवक को गंभीर हालत में जयपुर भेजा गया है

राजस्थान के कुचामन सिटी इलाके में दो युवकों की हत्या का मामला सामने आया है। यहां कुचामन सिटी के राणासर गांव के पास दोनों युवकों को एक गाड़ी से कुचला गया। इस सनसनीखेज वारदात में एक तीसरे युवक के भी गंभीर घायल होने की सूचना मिली है। तीनों युवक एक बाइक पर सवार थे। किसी मामुली कहासुनी के बाद गाड़ी सवार आरोपियों ने बाइक का पीछा किया और टक्कर मार दी। दो युवक गाड़ी से बुरी तरह से कुचले गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरा युवक गंभीर घायल हो गया। घायल युवक को कुचामन से जयपुर रेफर किया गया है।

बाइक को कई बार टक्कर मारी, कुचलने से युवकों की मौत

डीडवाना-कुचामन के एसपी प्रवीण कुमार ने वारदात की सूचना के बाद रात में ही घटनास्थल का जायजा लिया। सुबह मीडिया से बातचीत में कहा कि पुलिस प्राथमिक जांच में इसे हत्या का मामला मान रही है। वाहन और आरोपियों की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं। घटनास्थल से पता चल रहा है कि बाइक को कई टक्कर मारी गई हैं। वारदात में परबतसर के बिदियाद गांव के निवासी राजू और चुन्नीलाल की मौके पर मौत हो गई। वहीं तीसरा युवक कृष्णाराम गंभीर रूप से घायल हुआ है

समाज के लोगों में आक्रोश, अस्पताल पर जुटी भीड़

 

कुचामन पुलिस हत्या के एंगल से इस मामले की जांच करने में जुटी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कुचामन सिटी के आला पुलिस अफसर घटनास्थल पर मौजूद हैं। कुचामन के राणासर गांव के पास की इस घटना को लेकर समाज के लोग भी आक्रोशित हैं। कुचामन के राजकीय अस्पताल में लोगों की भीड़ जुटने लगी है।

डबल मर्डर मामले में नेता प्रतिपक्ष

बेखौफ गिरोह ने बेगुनाहों को कुचला, वक्त आ गया गैंग्स की टांग तोड़ने का वक्त आ गया है कुचामन के राणासर के पास डबल मर्डर मामले में कुचामन पुलिस थाने के सामने धरना जारी है। आज इस धरने में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी पहुंचे और उन्होंने डबल मर्डर मामले में कुछ गिरोह की ओर इशारा करते हुए उनकी टांग तोड़ने की बात कहीं है। उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कहा कि जब तक इन बेखौफ गिरोह की टांग नहीं टूटेगी तब तक हमें लड़ाई लड़नी है।

 

बता दें, कुचामन पुलिस थाने के सामने परिजनों और गुस्साएं लोगों का धरना आज दूसरे दिन भी जारी है और दोपहर तक परिजनों ने मृतक युवकों का शव नहीं उठाया है। धरने पर बैठे लोगों में काफी गुस्सा भी देखा जा रहा है। साथ ही भाजपा सहित कई अन्य पार्टियां भी धरने पर बैठे लोगों के समर्थन में उतर आई है और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाकर इस लड़ाई में पूरी तरह उनका साथ निभाने की बातें कर रही है।

 

इसी कड़ी में विपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़ भी कुचामन धरनास्थल पर पहुंचे और यहां उन्होंने दलित अत्याचारों के मुद्दों पर गहलोत सरकार को खूब कोसा।

 

राठौड़ ने कहा कि यह राजस्थान में पहली घटना नहीं है। पूरे देश में दलित अत्याचार में राजस्थान सबसे आगे हैं। इस जिले में कई प्रकार की गैंग बनी हुई है। नंबरों के नाम पर चलने वाली गैंगों की गाड़ियों को लेकर सरेआम दहशतगर्दी करने वाले लोगों की हिम्मत ऐसी हो गई कि उन्होंने ऐसी घटना को अंजाम दिया है। बेगुनाह लोगों को कुचल-कुचल कर मार देना और फिर उसके बाद लापरवाह पुलिस…। पुलिस की तो मैं बात ही क्या करूं। इसी गैंग ने एक अवैध भरा हुआ डंपर पुलिस की पिटाई करके ले गए। पुलिस नतमस्तक है।

दलित समाज खुद को लूटा-पीटा महसूस कर रहा 

 

राठौड़ ने कहा कि पूरे राजस्थान और नागौर जिले में दलित समाज अपने आप को लूटा-पीटा महसूस कर रहा है। यह किसी समाज की बात नहीं। अपराधी किसी एक जाति के नहीं । अपराधी-अपराधी है। आज हम इनको न्याय दिलाने के लिए यहां आए है। अनेक घटनाएं इस जिले के अंदर, इस जगह पर हुई है। यह वहीं जगह है, जहां संदीप सेठी को गैंगस्टरों ने उड़ाया था। यह वही जगह है, जहां एक अबला महिला की रेप के बाद हत्या की गई थी। यह वही जगह है, जहां एक अबला के गुप्तांग के अंदर बोतल डाली गई थी। अत्याचार और अन्याय की पराकाष्ठा है इस सरकार की सरपरस्ती में। सरकार के नुमाइंदे चुप बैठे हैं। राठौड़ ने कहा कि अब वोट लेने जब जाएंगे उस समय जनता सवाल खड़ा करेगी।

लोगो में आक्रोश है राजस्थान पुलिस पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं पुलिस से निवेदन है कि जल्द जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर इस मामले का खुलासा करे !

Leave a Comment