Painter Kaise Bane : पेंटर बनने के लिए क्या करना होगा

Painter Kaise Bane : पेंटर की बनने की कलाकारी बचपन के सबसे प्यारे दिन में से एक था पेंटिंग, रचनात्मक और प्रोफेशनल स्किल्स वाले लोग निश्चित रूप से पेंटिंग में अपना करियर बना सकते हैं एक कुशल पेंटर बन सकते हैं. पेंटिंग जादू की छड़ी नहीं बल्कि विचारों से दिमाग और अपनी कला को प्रदर्शित करने और बेचने की आवश्यकता होती है तो आज के इस लेख में हम जानेंगे की पेंटर कैसे बने

पेंटर कौन होता है?

पेंटर एक कलाकार होता है जो कागज व कैनवास पर अपने ब्रश का उपयोग करके पेंटिंग करता है पेंटर के 3 प्राथमिक उपकरण ब्रश, रंग और कैनवास माने जाते हैं. जिसमें व स्थिर जीवन परिदृश्य, प्रकृति आदि को कागज के कैनवास पर दर्शाते हैं.

पेंटिंग में एक आकर्षक और रंगीन करियर बनाने में मदद के लिए स्टूडेंट को तेल, स्याही, पानी, तामचीनी पेंट इत्यादि की भी प्रदान किए जाते हैं.

पेंटर बनने के लिए योग्यता (Eligibility for Painter)

पेंटर बनने के लिए किसी भी उम्मीदवार को 10+2, 50% अंकों में उत्तीर्ण होना होगा इसके साथ ही ग्रेजुएशन b.a. पेंटिंग से करना होगा अधिक एक्सपर्टीज हासिल करने के लिए बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स इन पेंटिंग भी कर सकते हैं भारत में पेंटर बनने के लिए कुछ कॉलेज अपनी प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करते हैं जैसे एनआईडी एनआईएफटी जिसके आधार पर छात्रों को चयन किया जाता विदेशों में कुछ यूनिवर्सिटी के लिए सीटीईटी आदि के स्कूल जरूर होते हैं.

👉 What is Polytecnic?

पेंटर करियर स्कोप (Painter Career Scope in India)

Fine ArtistArtist
AnimaterPhotography
Cartoonist3D Visulation
Graphics DesignDesign Trainer

पेंटर कैसे बने – Painter Kaise Bane

Step 1 : पेंटर बनने के लिए सबसे पहले आपको एक राईट जगह चुने

Step 2 : उसके बाद फाइन आर्ट्स में एडमिशन ले

Step 3 : इसके साथ ही पेंटिंग हमेसा बनाते रहे

Step 4 : अपने पेंटिंग में गलती को improve करते रहे

Step 5 : सोशल मीडिया पर अपने पेंटिंग को शेयर करे

Step 6 : प्रोफेशनल पेंटर बनने के लिए धेर्य बनाए रखे

पेंटर कोर्स कितने साल का होता है?

प्रोफेशनल पेंटर बनने के लिए आपको हमेसा सीखते रहना होगा

पेंटर को हिंदी में क्या कहते है?

पेंटर को हिंदी में रंगसाज, चित्रकार कहते है.

Leave a Comment