NFT Full Form in Hindi : आज की दुनिया में इंटरनेट का राज चल रहा है आज सभी काम डिजिटली हो रहे हैं इसी दौर में क्रिप्टोकरंसी भी लोगों के दिलों में दिन-प्रतिदिन अपने मूल्य को लेकर चाहते बना रहा है और वही कुछ समय से एनएफटी चर्चा में है और कहा जाता है एनएफटी करोड़ों में बिका है क्या यह सही बात है या सही अगर हो तो खुद खुद का एनएफटी कैसे बना कर करोड़ों कमा सकते हैं तो आज के इस लेख में हम जानेंगे एनएफटी क्या है NFT Full Form एनएफटी कैसे बना आज विस्तारपूर्वक जानिए NFT के बारे में
NFT Kya Hai
यह डिजिटल रूप में होता है जिस तरह बिटकॉइन या अन्य कोई क्रिप्टोकरंसी यह एक डिजिटल संपत्ति है जिसमें हर एक ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड होता है एनएफटी के मदद किसी भी फोटो वीडियो पोस्टर को डिजिटल फॉर्म में बदलकर उसे खरीद और भेज सकते हैं जिस तरह किसी फिजिकल प्रोडक्ट को खरीदने पर फिजिकल प्रोडक्ट का मालिकाना हक उस व्यक्ति के पास होता है उसी तरह एनएफटी डिजिटल संपत्ति का हक उस व्यक्ति के पास होता है जिसने उसे निफ्टी को खरीदा है एनएफटी में ब्लॉकचेन का उपयोग कर एनएफटी कलेक्शन किया जाता है.
NFT Full Form in Hindi
NFT जिसका पूरा नाम “Non Fungible Token” होता है, जिसे हिंदी में “नॉन-फंजिबल टोकन” होता है.
कैसे काम करता है एनएफटी
एनएफटी आज के दौर में कमाई करने का एक अच्छा तरीका बन चुका है हाल में सलमान खान और अमिताभ बच्चन ने भी खुद की एनएफटी बनाकर बेचा है एनएफटी आज कमाई और इन्वेस्टमेंट करने का अच्छा तरीका हो सकता है एनएफसी को इथेरियम क्रिप्टोकरंसी के द्वारा खरीदा और बेचा जाता है.
हिंदी में “नॉन-फंजिबल टोकन” या बेबदल टोकन होता है
NFT से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है डिजिटल आर्ट को nft बनाकर बेचना