Loan Agent Kaise Bane और कमाए महीने के 50 हजार

Loan Agent Kaise Bane : अगर आप भी बैंकिंग के High Demanding सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं तो हमारी यह पोस्ट आपकी काफी मदद करेगी आज के इस लेख में हम लोन ऑफिसर कैसे बने के बारे में बात करेंगे क्योंकि लोन ऑफिसर मौजूदा समय में खूब डिमांडिंग वाला करियर है, आज के समय में लोन की जरूरत किसको नहीं होती है.

लगभग हर व्यक्ति बैंक से लोन लेना चाहता है, यहां पर आपको कस्टमर भी ढूंढने नहीं पड़ते हैं लोग खुद चलकर बैंक में लोन लेने आते हैं. इस तरह लोन ऑफिसर के तौर पर करियर का बेहतरीन विकल्प है. वैसे तो बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए कई और भी विकल्प है. लेकिन लोन ऑफिसर सबसे खास है. आज के समय में हर व्यक्ति का सपना होता है कि उनका अपना बिजनेस हो, तो लोन ऑफिसर के तौर पर इस बिजनेस को करके 50000 से 100000 आराम से कमा सकते हैं .

लोन एजेंट बनने के फायदे (Loan Agent Benifites)

  •  लोन एजेंट्स खुद का मालिक होता है अर्थात स्वयं को अपने बिजनेस को रन कर सकता है.
  • लोन एजेंट अपने हिसाब से कार्य करता है.
  • आप एक लोन एजेंट बनकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को लोन दिला कर उनसे कनेक्शन बना सकते हैं.
  • आप जितने ज्यादा लोगों से मिलेंगे और उनसे बातें करेंगे आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होगी

Private Bank Me Loan Agent Kaise Bane

यदि आप किसी प्राइवेट बैंक जैसे: एचडीएफसी बैंक या आईसीआईसी बैंक में लोन एजेंट बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा

जहां आपको Earn With Us या Become a Member और एफिलिएटिड से कोई एक विकल्प दिखाई देगा उस पर आप क्लिक करें और यहां पर आपको सभी जानकारी भरना होता है इसके बाद मांगेंगे डॉक्यूमेंट को अपलोड कर अप्लाई कर देना है इसके बाद बैंक की तरफ से आपको कॉल आएगा इस कॉल पर बैंक कर्मचारी आपसे कुछ सवाल पूछेंगे आप उन सवालों के जबाब देकर लोन एजेंट बन सकते है.

Public Bank Me Loan Agent Kaise Bane

पब्लिक लोन एजेंट बनने के लिए आपको बैंक समय समय पर एजेंट के लिए भर्ती निकालते रहते है उस पर आपको ध्यान देना होगा , जब फ्रोर्म निकाले तब आप फिल करे उस exam को पास कर Public Bank Loan Agent बन सकते है.

Best Private Bank Loan Agent

HDFC Bank
ICICI Bank

Leave a Comment