Handy App Se Loan Kaise Le : डिजिटल तकनीक के बढ़ने पर ही कई ऐसे ऑप्शन मिल जाते हैं जिसकी मदद से हम आसानी से और कम से कम दस्तावेजों में लोन ले सकते हैं Handy Loan App एक ऑनलाइन लोन प्रोवाइडर एप्लीकेशन है जिसकी मदद से हम घर बैठे लोन ले सकते हैं.
Handy Loan ऐप की शुरुआत 5 जुलाई 2021 को हुई थी हेंडी लोन एप को अभी तक पांच लाख से ज्यादा लोगो ने डाउनलोडर कर लिया है आज हम जानेंगे कि किस तरह हेंडी लोन एप से लोन के लिए आवेदन किया जाए
Handy Loan एप से कितना लोन मिलेगा लोन एप से लोन लेने पर कितना समय मिलेगा लोन एप से लोन लेने पर कितना ब्याज लगेगा लोन एप से लोन लेने पर कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे लोन एप से लोन ले सकता है तो यह सब आज हम जानेंगे तो दोस्तों शुरू करते हैं आज की इस पोस्ट को
Loan Application Name | Handy Loan App |
Amount | 2000 – 2 Lac |
Interest Rate | 18% – 30% |
Loan Mode | Online |
Handy App Loan Eligibility
इस एप से लोन लेने के लिए आप नीचे दिए सभी बातो को follow करते हो
- भारतीय होने चाहिए
- आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर आदि होने चाहिए
- आप सेलरी पर्सनल होने चाहिए
- आपकी सैलरी कम से कम 15 हजार होने चाहिए
- आपका उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होना चाहिए
Handy App Se Loan Kaise Le
Step 1 : Handy App Se Loan लेने के लिए सबसे पहले आपको हैंडी एप में अकाउंट बनाना होगा जिसके लिए आपको Handy App Download करना होगा, Handy App डाउनलोड करने के लिए आप प्ले स्टोर या हैंडी के वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है.
Step 2 : उसके बाद आपको Handy App में अपना मोबाइल नंबर डालकर अकाउंट बनाना होगा
Step 3 : फिर आपको अपना पर्सनल लोन जैसे नाम, gender, age, पैन कार्ड नंबर और अकाउंट नंबर फिल करना होगा
Step 4 : फिर आपको जितना अमाउंट चाहिए उतना आपको इंटर करना होगा अगर आप लोन के लिए eligible हुए तो आपका द्वारा दिया अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जायेगा
इस एप से आज लाखो लोग लोन ले चुके है इस एप से आप 2 हजार से 2 लाख तक का लोन ले सकते है इस एप को 4.5 की रेटिंग डी गई है प्ले स्टोर पर
कंपनी के तरह से कोई कस्टमर केयर नंबर नहीं दिया गया
ध्यान दे : इस लेख में दिए सभी जानकारी थर्ड वेबसाइट से लिए गया है लोन लेने से पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जरुर visit करे