[DELED Course] डी एल एड क्या है, योग्यता, फीस, बुक्स, कोर्स सिलेबस 2022

शिक्षक बनने के सफर डी एल एड से शुरु होता है DELED Course जिसे प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा पाठ्यक्रम के रूप में भी जाना जाता है। इसे ही दूरस्थ शिक्षा के साथ-साथ रेग्युलर कक्षा प्रशिक्षण के साथ भी किया जा सकता है। पूरे DELED Course पाठ्यक्रम में कुल चार सेमेस्टर होते हैं और यह प्राथमिक विद्यालय मे सरकारी (Government Teacher) टीचर बनाने की राह पर पहला कदम होता है।

डीएलएड का फुल फॉर्म क्या है? (DELED Full Form)

D.El.Ed जिसे प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा(Diploma) पाठ्यक्रम के रूप में भी जाना जाता है। उसी D.El.Ed Ka full form डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन है और DELED Course का फुल फॉर्म हिंदी में प्राथमिक शिक्षा मे है। यह कोर्स उन लोगो के लिए तैयार किया गे है जिन विद्यार्थी को सरकारी स्कूल में शिक्षक बनने की चाह है उनके योग्यता की पहचान करने के लिए कोर्स स्कूल के पाठ्यक्रम द्वारा आप किसी स्कूल के (सरकारी स्कूलों एवं गौर सरकारी स्कूलों) में शिक्षक के रूप में पढ़ सकते हैं।

DELED Full Form in Hindiप्राथमिक शिक्षा
DELED Full Form in EnglishDiploma in Elementary Education

डीएलएड कब क्या जाता है? (DELED Kab Kar Sakte Hai)

अगर आप अपना करियर शिक्षक में बनाना चाहते है  तो आपको भी DELED Course कर सकते हैं जब आप भी 10+2 पास कर लिए हैं चाहे वह कोई भी विषय से किये हो लेकिन अच्छे अंको से पास होना अनिवार्य होना चाहिए। इसके बाद ही आप डीएलएड में एडमिशन लेकर पढाई कर सकते है और अपना करियर शिक्षक में बना सकते है.

डीएलएड कितने साल का होता है?

डीएलएड दो साल में पूरा होने वाला Course है जिसे चार सेमेस्टर में बाँटा गया है या इसे आप यू कह सकते हैं कि DELED Course चार सेमेस्टर में क्लियर होने वाला एक कोर्स है इसके बाद आपको सरकार के द्वारा वैकेंसी जारी की जाती है जिसमें TET(Teacher Eligibility test) और CTET(Central Teacher Eligibility Test) की परीक्षा पास करनी है, TET टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट जो कि राज्य सरकार के द्वारा जारी किया जाता है। CTET(Central Teacher Eligibility Test) सेंटर टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट जो कि केंद्र सरकार के द्वारा जारी किया जाता है। 

डीएलएड में एडमिशन के लिए कौन से दस्तावेज लगते हैं?

डीएलएड में Admission के लिए आपको ये निम्न दस्तावेज की आवश्यकता होती है

  • 10th के सभी डॉक्यूमेंट के फोटो कापी
  • 12th के सभी डॉक्यूमेंट
  • (CLC-College Living Certificate & Migration certificate) चाहिए।
  • जाति- प्रमाण पत्र
  • निवास-प्रमाण पत्र
  • आय-प्रमाण पत्र 

डीएलएड में एडमिशन लेने की प्रक्रिया क्या हैं? (DELED Admission Process)

डीएलएड में एडमिशन लेने के लिए आपको D.El.Ed Test Exam देने होते हैं जिसमें से अगर आप पास होते हैं तो आपको आपके Rank के अनुसार आपका कॉलेज मिलता है और तब जाकर आप उस में एडमिशन ले सकते हैं। इसका एक और तरीका जिसके द्वारा आप एडमिशन ले सकते हैं जो कि गैर सरकारी यानी कि प्राइवेट कॉलेज में आपका एडमिशन आपके नंबर के अनुसार एवं आपके कैटेगरी के अनुसार लिया जाता है प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको कोई एंट्रेंस एग्जाम की परीक्षा नहीं देनी की आवश्यकता होती है.

डीएलएड का सब्जेक्ट (DELED Subject List)

DELED Course में भी बहुत सारे सब्जेक्ट होते हैं इसमें सब्जेक्ट भी सभी सेमेस्टर में कुछ common तो कुछ अलग अलग होता है

प्रथम सेम

  • विज्ञान
  • कंप्यूटर
  • बाल विकास प्रक्रिया की प्रक्रिया
  • आस्ति
  • अध्यात्म के गुण
  • सामाजिक अध्धयन
  • संस्कृत
  • हिंदी
  • विज्ञान
  • कला/गीत/शारीरिक शिक्षा

दूसरा सेमेस्टर

  • भारतीय समाज और प्रारंभिक शिक्षा
  • आस्ति
  • प्रारंभिक शिक्षा की नई कोशिश
  • सामाजिक समीक्षा
  • समाजोपयोगी निर्माता कार्य
  • कला/गीत/शारीरिक शिक्षा
  • विज्ञान
  • विज्ञान
  • हिंदी
  • हिन्दी

तीसरा सेमेस्टर

  • सन्नी शिक्षा
  • विज्ञान शिक्षा
  • विज्ञान शिक्षा
  • हिंदी शिक्षा
  • संस्कृत शिक्षा
  • प्रशिक्षण
  • कंप्यूटर शिक्षा
  • आस्ति
  • शैक्षणिक, विशिष्ट खोज और नवीनता
  • कला और संगीत शिक्षण
  • सामाजिक अध्ययन शिक्षण
  • शारीरिक और स्वास्थ्य शिक्षा

चौथा सेमेस्टर

  • विज्ञान शिक्षा
  • विज्ञान शिक्षा
  • हिंदी शिक्षा
  • हिंदी अध्यापन
  • लेखन और कौशल का विकास
  • शैक्षिक और प्रशासन व्यवस्था
  • शारीरिक और स्वास्थ्य शिक्षा
  • शांति और शिक्षा विकास
  • सामाजिक अध्ययन शिक्षण
  • कला और संगीत शिक्षण
  • आस्ति

डीएलएड की फीस कितनी है (DELED Fees)

अगर आप भी डीएलएड करने की सोच रहे है या DELED Course कर रहे है  तो आपको दो तरह के खर्च का सामना करना पड़ सकता है अगर आप सरकारी कॉलेज से डीएलएड करते हैं तो आपको कम खर्च लगेगा और दूसरी तरफ अगर आप प्राइवेट कॉलेज से DELED Course करते है तो आपको सरकारी की तुलना में ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। इसका कोई वास्तविक खर्च निर्धारण नहीं किया गया है यह खर्च पूरे तरीके से कॉलेज पर डिपेंड करता है कि वह कॉलेज कितना fee लेता है। एक अनुमान के तौर पर हम अनुमान लगा सकते है ।

डीएलएड फॉर्म अप्लाई करने से पहले यह विडियो जरुर देखे

Leave a Comment