कंप्यूटर क्या है काम कैसे करता है कंप्यूटर के लाभ, हानि, उपयोग, विशेषताएं

अगर आप ये जानना चाहते है की कंप्यूटर क्या है,कंप्यूटर के प्रकार और इसका इतिहास क्या है तो आप इस आर्टिकल को शुरु से अंत तक पढ़े आपको इन सभी सवालों का जबाब इस आर्टिकल में मिल जाएगा 

कंप्यूटर क्या है – Computer Kya hai

कंप्यूटर जिसे हिंदी में संगणक,अभिकलक और परिकालक कहा जाता है अर्थात  गणना करने वाला यंत्र कंप्यूटर शब्द लैटिन भाषा के Compute शब्द से मिलकर बना है जिसका अर्थ गणना करना होता है, कंप्यूटर एक स्वचालित तथा निर्देशों के अनुसार कार्य करने वाला इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो इनपुट के रूप में डाटा लेता है तथा उसे प्रोसेस करता है और आउटपुट के रूप में हमें इंफॉर्मेशन प्रदान करता है.

कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी के 8 अक्षरों से मिलकर बना है

  • C- Commonly
  • O- Operated
  • M- Machine
  • P- Particularly
  • U- Used for
  • T- Training
  • E- Education
  • R- Research

कंप्यूटर का अविष्कार किसने किया

कंप्यूटर का जनक चार्ल्स बैबेज को कहा जाता है क्योंकि सन 1837 में Analytical Engine को चार्ल्स बैबेज के द्वारा डिज़ाइन किया गया था जिसमें ALU और मेमोरी के Concept को लागू किया गया इसी Concept की वजह से आज के कंप्यूटर चल रहे हैं चार्ल्स बैबेज को इसीलिए कंप्यूटर का जनक कहा जाता है परंतु आधुनिक कंप्यूटर के जनक एलन टयूरिंग को कहा जाता है.

कंप्यूटर काम कैसे करता है (How to work computer)

कंप्यूटर तीन स्टेज में काम करता है पहला वह यूजर्स के द्वारा इनपुट के रूप में डाटा प्रदान करता है दूसरा उस डाटा को प्रोसेस करता है तथा तीसरा प्रोसेस करके आउटपुट के रूप में रिजल्ट प्रदान करता है.

कंप्यूटर का उपयोग (Use of computer)

कंप्यूटर का आविष्कार सिर्फ और सिर्फ गणना करने के लिए किया गया था परंतु आज कंप्यूटर का इस्तेमाल बहुत सारे कामों के लिए किया जाता है जैसे- ईमेल भेजने में,ड्राइंग करने में,फोटो बनाने में बिजनेस कार्ड बनाने के लिए,रीडिंग करने के लिए,किसी बात को लिखने के लिए,किसी डाटा को स्टोर करने के लिए.

कंप्यूटर का लाभ (Advantage of computer)

  • High Speed – कंप्यूटर किसी भी डाटा को माइक्रोसेकंड में कैलकुलेट कर सकता है.
  • Accuracy – कठिन से कठिन कार्य किसी भी त्रुटि के बिना उतनी ही स्पीड से गणना करता है जितना स्पीड से प्रारंभ किया था
  • Storage Capacity – कंप्यूटर में एक बहुत बड़ा गुण है कि वह किसी डेटा को स्टोर कर सकता है.
  • Diligence – कंप्यूटर किसी भी कार्य को बार-बार बिना थके हुए उतने ही स्पीड के साथ कर सकता है जितनी स्पीड के साथ प्रारंभ किया था क्योंकि कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है.
  • Automatic – आपको पता होगा कि आज के क्षेत्र में बड़ी-बड़ी कंपनियां इसी तकनीक का प्रयोग करती है वैसे कंप्यूटर एक स्वचालित मशीन है इसे एक बार कार्य देने पर उसी कार्य को बार-बार करने की क्षमता रखता है .
  • Privicy – जितनी स्पीड  से कंप्यूटर का आविष्कार होते आ रहा है उतनी ही तेजी से क्राइम भी बढ़ते आ रही हैं वैसे मैं प्राइवेसी की बात तो आएगी ही परंतु आप अपने डेटा को अपने कंप्यूटर में सुरक्षित रख सकते है.
  • Versatility (विविधता) – इसका मतलब है कि अलग-अलग कार्य करने की क्षमता कंप्यूटर रखता है .
  • Storage Capacity – भंडारण क्षमता कंप्यूटर में पहले से एक In-build मेमोरी होता है जहां पर बड़ी डाटा को स्टोर कर सकते हैं आप पेन ड्राइव,हार्ड डिस्क,सीडी ड्राइव जैसे डिवाइस में भी स्टोर कर सकते हैं

कंप्यूटर का हानि (Disadvantage of computer)

  • No IQ – कंप्यूटर के इन्शान की तरह दिमाग नहीं होता है .
  • No felling – कंप्यूटर के पास किसी भी तरह का फीलिंग नहीं होता है .
  • कंप्यूटर का उपयोग इस्तेमाल गलत तरीके से करना
  • कंप्यूटर का ज्यादा उपयोग करने पर आँखों की दृष्टि कमजोर होना
  • कमर और सिर दर्द की शिकयत
  • अगर आप आपने लैपटॉप को अपनी जंघा पर रखकर उययोग करते है तो नपुंशक होने का भी खतरा रहता है.

कंप्यूटर की विशेषताएं

  • इनपुट के रूप में डेटा को लेता है और आउटपुट के रूप में रिजल्ट प्रदान करता है .
  • यह किसी भी डेटा को परमानेंट स्टोर करता है.
  • यह किसी भी डेटा को प्रोसेस करता है तथा उसे इनफार्मेशन में बदल डेटा है.
  • कंप्यूटर का इतिहास (History of Computer)
  • वैसे तो कंप्यूटर के फील्ड में बहुत सारे वैज्ञानिक में अपनी भूमिका दी है जैसे पर्सनल कंप्यूटर का आविष्कार जॉन अब्राहिम लिंकन ने किया जबकि लैपटॉप का आविष्कार Adam Osborne  ने किया है 
  • दुनिया का सबसे पहला कंप्यूटर 1975 में आया था जिसे Altair 8800 Ed.Robert के द्वारा Introduce किया गया परंतु कई लोगों के अनुसार 1971 में लांच किया गया था जिसका नाम Kenbak-1 था जिसे दुनिया का पहला प्रश्न कंप्यूटर माना जाता था इस कंप्यूटर के लॉन्च के साथ ही पर्सनल कंप्यूटर का नाम शॉर्टकट में PC हो गया क्योंकि पहले के कंप्यूटर इतने बड़े होते थे कि एक जगह से दूसरी जगह नहीं ले जाया जा सकता परंतु पर्सनल कंप्यूटर के आने के बाद इतना छोटा हो गया कि एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है जब मार्केट में पहली बार पर्सनल कंप्यूटर को लांच किया गया था तब इसकी कीमत $795 थी परंतु इतनी ज्यादा महंगी होने के बाद भी बहुत ज्यादा सेल हुई थी

Leave a Comment