Computer Graphics Kya Hai – कंप्यूटर ग्राफिक्स क्या है

आप सभी के मन में एक सवाल जरूर आता होगा कि यह कंप्यूटर ग्राफिक्स क्या है कंप्यूटर ग्राफिक्स का काम क्या है, तो आज आप इस पोस्ट में आपका कंप्यूटर ग्राफिक्स के रिलेटेड सारा डाउट खत्म हो जाएगा तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े

कंप्यूटर ग्राफिक्स क्या है

कंप्यूटर ग्राफिक्स दो शब्दों से मिलकर बना है पहला कंप्यूटर तथा दूसरा ग्राफिक जिसमें कंप्यूटर का अर्थ संगणक ग्राफिक्स का अर्थ पिक्चर वीडियो इत्यादि होता है.

कंप्यूटर ग्राफिक्स एक आर्ट है जिसके द्वारा हम पिक्चर लाइन को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग की मदद से drow करते हैं उसे कंप्यूटर ग्राफिक्स कहते हैं आप सभी जानते हैं कि 1000 वर्ड का पोस्ट पढ़ने में मैक्सिमम 5 से 7 मिनट लगता है वहीं अगर आप ग्राफ़िक अर्थात इमेज वीडियो की मदद से 1000 वर्ड की पोस्ट को 2 से 3 मिनट में समझ लेते हैं आज समय के साथ सभी लोग बदल रहे हैं समय के साथ टेक्नॉलॉजी को अपना रहे हैं.

कंप्यूटर ग्राफिक्स में हम किसी पिक्चर को एडिटिंग डिस्प्ले मेंटेनेंस कर सकते हैं. कंप्यूटर ग्राफिक्स की मदद से हम किसी भी टॉपिक को आसानी से समझ पाते हैं इसलिए आज कंप्यूटर ग्राफिक्स का उपयोग प्रत्येक क्षेत्र में किया जाता है.

कंप्यूटर ग्राफिक्स कितने प्रकार के होते हैं

कंप्यूटर ग्राफिक्स दो प्रकार के होते हैं- इंटरएक्टिव कंप्यूटर ग्राफिक्स नॉनेंटरएक्टिव कंप्यूटर ग्राफिक्स इंटरएक्टिव मतलब जिसमें कंप्यूटर और यूजर का एनवायरनमेंट हो अर्थात जिसमें यूजर भी चेंज कर सके जैसे गेम्स जिसमें आप स्क्रीन पर अपनी इच्छा अनुसार घुमाते रहते हैं

नन इंटरएक्टिव कंप्यूटर ग्राफिक्स इसमें इमेज यूजर के कंट्रोल में नहीं होता है अर्थात जिसे यूजर कंट्रोल ना कर सके उसे नॉनेंटरएक्टिव कंप्यूटर ग्राफिक्स कहते हैं जैसे स्क्रीन सरवर मूवीस वीडियो

कंप्यूटर ग्राफिक्स के गुण कंप्यूटर ग्राफिक्स हमें पिक्चर को रोटेशन ट्रांसलेशन स्केलिंग करने की अनुमति देता है कंप्यूटर ग्राफिक्स की मदद से पहले से पिक्चर में ऐड हुए इफेक्ट को रिमूव कर सकते हैं कंप्यूटर ग्राफिक्स की मदद से किसी भी प्रोजेक्ट को आसानी से समझा और समझाया जा सकता है कंप्यूटर ग्राफिक्स में एक बहुत ही अच्छा टीचर इंटरएक्टिव नेचर एंड क्रेडिट कैपेबिलिटी है

एप्लीकेशन ऑफ कंप्यूटर ग्राफिक्स

  • Presentation art
  • painting and drawing
  • scientific visualisation
  • image processing
  • intertainment
  • architecture animation

प्रेजेंटेशन : आप सभी कहीं ना कहीं इसका उपयोग जरूर किया है वैसे तो इसका उपयोग अभी प्रतिक्रिया में किया जा रहा है परंतु ज्यादातर इसका उपयोग खास रिपोर्ट बिजनेस मैथमेटिक्स इत्यादि में किया जा रहा है

डिजिटल आर्ट : दो शब्दों से मिलकर बना है पहला डिजिटल और दूसरा आर्ट जिसमें डिजिटल का मतलब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जहां ऑनलाइन जानकारी मिलती है ऑनलाइन के लिए सामान को खरीद सकते हैं तथा आठ मतलब कला जिसमें हम किसी दूसरे व्यक्ति को आसानी से कोई भी टॉपिक समझा सकते हैं डिजिटल 8 को कंप्यूटर 8 भी कहा जाता है क्योंकि डिजिटल आर्ट कंप्यूटर के द्वारा ही प्यार किया जाता है जैसे प्लेटफॉर्म वेक्टर ग्रैफिक्स सॉफ्टवेयर यूजिंग माउस

पेंटिंग एंड ड्रॉइंग : आप सभी तो बचपन में कभी ना कभी पेंटिंग जरूर बनाया होगा पहले आप पंचशील और पेपर पर बनाते थे और अब आप कंप्यूटर की मदद से प्रिंटिंग पेंटिंग बना सकते हैं आप कंप्यूटर की मदद से अच्छे अच्छे और मनचाहे पिक्चर ड्रॉ कर सकते हैं

इमेज प्रोसेसिंग : इमेज प्रोसेसिंग एक ऐसी प्रोसेसिंग है जिसमें इमेज के ऊपर ऑपरेशन परफॉर्म किया जाता है जिसमें की इमेज को बेहतर से बेहतर बनाया जा सके इमेज से महत्वपूर्ण डाटा को निकाला जाता है जैसे कि इमेज के पीछे का कवर अगर और आसान शब्दों में कहूं तो इमेज को इनपुट के रूप में लेता है तथा उस इमेज से सुधार करके आउटपुट के रूप में रिटर्न कर देता है या इमेज प्रोसेसिंग कहलाता है

👉 कंप्यूटर क्या है?

👉 कंप्यूटर का इतिहास

👉 कंप्यूटर के प्रकार

इंटरटेनमेंट : कंप्यूटर ग्राफिक्स का उपयोग आज के क्षेत्र में सबसे ज्यादा इंटरटेनमेंट वीडियो इमेज बनाने के लिए किया जाता है आपने कभी ना कभी एंटरटेनमेंट करने के लिए इंटरटेनमेंट वीडियो जरूर देखा होगा आज इंटरटेनमेंट का फिल्मी गेम्स इंडस्ट्री में काफी ज्यादा किया उपयोग किया जा रहा है

कंप्यूटर ऐडेड डिजाइन  : कंप्यूटर एडिट डिजाइन का उपयोग बिल्डिंग ऑटोमोबाइल को डिजाइन बनाने के लिए किया जाता है वह भी कंप्यूटर डिस्ट्रॉय की मदद से

एनिमेशन : एनिमेशन एक मेथड है जिसके दादा किसी भी पिक्चर को मूव करके एक अच्छा एनिमेशन वीडियो बनाया जाता है जब मैं इमेज को एक जगह से दूसरी जगह खिलाया जाता है तो एनिमेशन कहलाता है आज बहुत से छात्र एनिमेशन बनाने में अपना करियर बना रहे हैं क्योंकि एनिमेशन का डिमांड आज बहुत सारे चित्रों में उपयोग किया जाता है जैसे मूविंग एंट्री गेम इत्यादि

Leave a Comment