Blutooth क्या है – Blutooth Kya Hai
ब्लूटूथ कम दुरी में कनेक्ट होने का एक तरीका है ब्लूटूथ वायरलेस संचार प्रोटोकॉल है जिसका इस्तेंमल मोबाइल,लैपटॉप में किसी भी डेटा हो send और recive करने में किया जाता है यह एक वायरलेस टेक्नोलॉजी है जो बाय डिफ़ॉल्ट हमारे डिवाइस में आते है ब्लूटूथ का इस्तेमाल करके हम किसी भी डेटा को बड़ी आसानी के साथ भेज सकते है ब्लूटूथ के माध्यम से भेजा गया डेटा सेफ और सिक्योर होता है एक ब्लूटूथ हैण्डसेंट मोबाइल फ़ोन में जोड़ने के लिए किया जाता है
Blutooth काम कैसे करता है
ब्लूटूथ एक कम दुरी में तय करने वाली टेक्नोलॉजी है जो दो डिवाइस के बीच जैसे मोबाइल या कोई अन्य टेक्नोलॉजी के बीच बिना किसी वायर की सहायता से एनफाइट दुरी तक तय करता है.
क्या आपने कभी सोचा है की ब्लूटूथ का नाम ब्लूटूथ ही क्यों है क्या इसका नाम ब्लू रंग के वजह से रखा गया है खेर ब्लूटूथ आज के समय का नहीं नही है ब्लूटूथ 10 वी सदी का है 10 वी सदी में एक राजा था जिसका नाम हैराल्ड ब्लूटूथ (Harald Blutooth) था ऐसा इसलिए लिया गया क्योकि इस राजा ने अपने सासन काल में डेनमार्क और नॉर्वे को एक साथ जोड़ दिया था बिलकुल ब्लूटूथ एक टेक्नोलॉजी से दुसरे टेक्नोलॉजी के साथ कनेक्ट होती है इस राजा के एक दांत जब टुटा तब उसका कलर ब्लू था इसलिए इस राजा के नाम और काम से इंस्पायर्ड होकर रखा गया
अगर आप किसी भी डाटा को एक डिवाइस से दुसरे डिवाइस में भेजना चाहते है तो आप ब्लूटूथ की मदद से भेज सकते है इसमें किसी भी तरह के केवल की जरुरत नहीं होती है और तो और ब्लूटूथ की मदद से जो भी डेटा भेजा जाता है वह सेफ और सिक्योर होता है हाँ यह अलग बात है की एक बड़े डाटा को भेजने में अच्छा खासा समय लगता है
दो डिवाइस के बीच डेटा को भेजने में रेडियो वेव का प्रयोग किया जाता है इस frequancy में डेटा को भेजने के लिए 2.4GHZ के waves का इस्तेमाल किया जाता है और इस वेव को अलग बनाने के लिए इनके साथ 79 अलग-अलग frequency चैनल का इस्तेमाल किया जाता है जिनके माध्यम से डेटा Send और Recive किया जाता है
जब दो डिवाइस के ब्लूटूथ on होते है तब वो दोनों डिवाइस एक waves की तालाश में रहते है और जब दो डिवाइस एक साथ मिलती है तो वहाँ अनुनाद होने लगता है औए यही कारण है की किसी डेटा की भेजा और रेसिव किया जाता है
अन्य पढ़े :
👉 UPI का इस्तेमाल करना कितना सुरक्षित
ब्लूटूथ के फायदे
- ब्लूटूथ का इस्तेमाल करने के लिए बाहरी किसी भी एप को डाउनलोड नहीं करना होता है
- ब्लूटूथ से भेजा गया डाटा सेफ और सिक्योर होता है
- ब्लूटूथ से हम बड़ी- बड़ी फाईलो को एक डिवाइस से दुसरे डिवाइस में भेज सकते है
- आप ब्लूटूथ की मदद से 10 मीटर से 20 मीटर तक आसानी से फाइल को ट्रान्सफर कर सकते है
- आज बहूत सारे उपकरण ऐसे आ रहे है जो AI (Artifical Intelligence) बेस पर आधारित है जिसमे ब्लूटूथ भी सामिल है
- ब्लूटूथ की मदद से आप अब अपने घर में पंखे,बल्ब को एक क्लिक में चला सकते है
- ब्लूटूथ का उपयोग करने पर आपसे किसी भी तरह का चार्ज नहीं लिया जाता है
- ब्लूटूथ में बिजली की खपत कम होती है
- इसे आसानी से अपग्रेड किया जा सकता है
- ब्लूटूथ में किसी भी डेटा को एक मोबाइल से दुसरे मोबाइल में भेजने के लिए आपको एक्सेस करने की अनुमति देनी होगी
- यह एक समय में एक ही डिवाइस के साथ कनेक्ट होकर डाटा को ट्रान्सफर और रेसिव कर सकता है
ब्लूटूथ के नुकशान
- ब्लूटूथ का इस्तेमाल आप बड़े डेटा को भेजने के लिए कर सकते है परन्तु इसमें बहूत ज्यादा टाइम लगता है
- ब्लूटूथ के माध्यम से आप केवल 10-20 मीटर के अंदर ही डेटा को send और Recive कर सकते है
- 5.0 और 6.0 ब्लूटूथ से भयंकर रेडिएशन भी पहुंच सकती है
- जब ब्लूटूथ इन्टरनेट का उपयोग करती है तब इन्टरनेट कनेक्शन धीमी गति में चल सकता है
- ब्लूटूथ को हिंदी में क्या कहते है
- ब्लूटूथ की रेंज कितनी होती है
- ब्लूटूथ का इस्तेमाल कैसे करे
- ब्लूटूथ की टेक्निकल Specification क्या है
- ब्लूटूथ के version
- ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी का हम कहाँ –कहाँ इस्तेमाल करते है