Asia Cup 2023 Schedule: एशिया कप 2023 की शुरुआत हो गई है. इस टूर्नामेंट में पहला मैच नेपाल और पाकिस्तान के बीच ग्रुप ए का पहला मैच मुल्तान में खेला जा रहा है.
एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमें मुल्तान के मैदान पर आमने-सामने है. वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरते ही नेपाल की टीम ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, नेपाल टीम पहली बार एशिया कप में खेल रही है. इससे पहले भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात, अफगानिस्तान और हांगकाग जैसी टीमें एशिया कप में खेल चुकी हैं. इस तरह नेपाल एशिया कप में खेलने वाली आठवीं टीम बन गई है.
पहली बार साल 1984 में खेला गया था एशिया कप…
एशिया कप टूर्नामेंट पहली बार साल 1984 में खेला गया था. इस टूर्नामेंट के मुकाबले शारजाह में खेले गए थे. वहीं, एशिया कप टूर्नामेंट का पहला संस्करण भारतीय टीम ने अपने नाम किया था. एशिया कप सबसे ज्यादा बार जीतने वाली टीम में भारत टॉप पर है. इसके बाद श्रीलंका का नंबर पर है. जबकि तीसरे नंबर पर पाकिस्तानी टीम है. एशिया कप 2023 के मुकाबले पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका में खेले जाएंगे.
पालेकेल्ले में आमने-सामने होगी भारत और पाक की टीम...
भारतीय टीम ने अपने सारे मुकाबले श्रीलंकाई सरजमीं पर खेलेगी. टीम इंडिया अपने एशिया कप अभियान की शुरूआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा. भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बाद नेपाल के साथ खेलेगी. भारतीय टीम अपने दोनों लीग मुकाबले पालेकेल्ले में खेलेगी. वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाना है.
मुल्तान में बुधवार से शुरू होने वाले एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बेताब दर्शकों को दोनों देशों के बीच तीन महामुकाबले देखने को मिल सकते हैं जबकि पांच टीमों को विश्वकप से पहले अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखने का अंतिम मौका भी मिलेगा। यह ऐसा टूर्नामेंट है जो अकसर पिछले एक दशक में द्विपक्षीय मुकाबलों की बढ़ती संख्या और वनडे क्रिकेट की घटती लोकप्रियता में प्रासंगिक बनने के लिए जूझता रहा है। लेकिन इस बार यह सभी टीम के ‘थिंक टैंक’ का अहम हिस्सा दिख रहा है। पहला मैच बुधवार को पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। नेपाल की टीम किसी भी प्रारूप में पाकिस्तान से पहली बार खेलेगी।
मुल्तान में बुधवार से शुरू होने वाले एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बेताब दर्शकों को दोनों देशों के बीच तीन महामुकाबले देखने को मिल सकते हैं जबकि पांच टीमों को विश्वकप से पहले अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखने का अंतिम मौका भी मिलेगा। यह ऐसा टूर्नामेंट है जो अकसर पिछले एक दशक में द्विपक्षीय मुकाबलों की बढ़ती संख्या और वनडे क्रिकेट की घटती लोकप्रियता में प्रासंगिक बनने के लिए जूझता रहा है। लेकिन इस बार यह सभी टीम के ‘थिंक टैंक’ का अहम हिस्सा दिख रहा है। पहला मैच बुधवार को पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। नेपाल की टीम किसी भी प्रारूप में पाकिस्तान से पहली बार खेलेगी।
कहां-कहां खेले जायेंगे एशिया कप 2023 के मुकाबले
आगामी एशिया कप के मुकाबलों का आयोजन पाकिस्तान में मुल्तान और लाहौर के स्टेडियम में होगा. वहीं श्रीलंका में कैंडी स्थित पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम और कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में मुकाबले होंगे.
भारत में कितने बजे से होगी मैचों की शुरुआत
भारत में एशिया कप के मुकाबलों का सीधा प्रसारण दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. पाकिस्तान और श्रीलंका 2 अलग-अलग देशों में मैचों का आयोजन होने के बावजूद इसके शुरुआत होने के समय में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. इसीलिए सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होंगे.