जैसा की आज आप जानते है इन्टरनेट हमारे जीवन में क्या महत्वंपूर्ण भूमिका निभा रही है आज सभी के पास एंड्राइड फ़ोन और उसमे इन्टरनेट होता है, एंड्राइड मोबाइल और उसमे एप का डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है ऐसे में अगर आप भी एंड्राइड एप डेवलपर बनना चाहते है तो क्या आप ये जानते है Android App Developer क्या होता है, Android App Developer Kaise Bane , एंड्राइड एप डेवलपर बंनने के लिए क्या करें, Android App Developer बनने के लिए क्या क्वालिफिकेशन होना चाहिए
जिस तरह से लोग इंटरनेट के माध्यम से कम्युनिकेशन करते हैं और नई नई चीजों को सीखते हैं उसका भी तरीका बदल रहा है ऐसे में आप भी सोच रहे हैं कि मोबाइल एप डेवलपर बनने की तो आप सही जगह आए हैं मोबाइल एप डेवलपर आज के समय में वर्ल्ड का बेस्ट जॉब में से एक है.
एंड्राइड एप डेवलपर क्या है?
जिस तरह एक इंसान को जिन्दा रखने के लिए खाना की आवश्यकता होती है उसी तरह एक मोबाइल को चलाने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम की आवश्यकता होती है जिसे एंड्राइड कहा जाता है जो एक ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म है इसी एंड्राइड ऐप को बनाए जाने के लिए एंड्रॉयड एप डेवलपर की जरूरत पड़ती है एंड्रॉयड एप डेवलपर ही नए-नए ऐप को develop करते हैं वह व्यक्ति जी एंड्राइड स्टूडियो या एंड्राइड एप मार्केटिंग टूल का इस्तेमाल करके एंड्राइड एप को तैयार करते है उसे हम एंड्राइड एप डेवलपर कहते है.
एप क्या होता है?
हमारे एंड्रॉयड फोन में यूज होने वाले चीज जो हमारे मुख्य कार्य और जिंदगी को आसान करती है जो हमारे स्पेसिफिक कार्य के लिए बनाया जाता है उसे ऐप कहते हैं जिसका इस्तेमाल हम अपने स्मार्टफोन टेबलेट या आई ओ एस डिवाइस में किया करते हैं.जैसे जिओ,clender, clock, youtube,chrome
एंड्राइड में कितने प्रकार के एप्लीकेशन बनते हैं
Utilities apps
- Life Style apps
- Social Networking apps
- Games apps
- News apps
- Entertainment apps
- Productive apps
एप डेवलपर के प्रकार
1. Indie app developer – ये वो developer होते है जो अपने skills को improve करके खुद की सॉफ्टवेर कंपनी या freelance app developer के तोर पर काम करते है Indie app developer कहलाते है.
2. Professional app developer – ये वो developer होते है जो किसी दूसरी सॉफ्टवेर कंपनी में काम करते है और कंपनी के एप को बेहतर तरीके से डिजाईन करके अच्छे से app बनाते है.
App Developer कैसे बने
Android app developer बनने के लिए आपके अंदर सिखने का जोश जूनून होना चाहिए एक सफल एप developer बनने के लिए ये कुछ आवश्यक योग्यता होनी चाहिए
- आपके अंदर कुछ नई चीजे सिखने की उमंग होनी चाहिए
- टेक्नोलॉजी अर्थात मोबाइल और कंप्यूटर में कुछ ज्यादा इंटरेस्ट होना चाहिए
- अंग्रेज़ी का अच्छा ज्ञान होना चाहिए
- उस व्यक्ति की सही और गलत की अच्छे से फर्क पता होना चाहिए
- एप डेवलपर को टाइपिंग अच्छे से आना चाहिए
- कोडिंग में इंटरेस्ट होना चाहिए
App developer course in India
- B.Sc. Computer Science
- BCA (Bachelor of Computer Application)
- Diploma in Computer Engineering
- B.Tech Computer Engineering
- IT Engineering
- M.E or M.Tech Software Developer
फ्री में एंड्राइड एप कैसे बनाए
01 | AppsGeyser.com |
02 | Andromo.com |
03 | Apps – builde.com |
04 | Kodular.io |
05 | Appsbar.com |
App Development में कौन-कौन सी भाषा का उपयोग किया जाता है
एंड्राइड एप develop करने के लिए ये निम्न भाषा का उपयोग किया जाता है
C
C++
C#
Java
Python
SQL
HTML & CSS
Katlin
Flutter
Android App Developer Course
अगर आप किसी प्रमुख इंस्टिट्यूट से एंड्राइड एप डेवलपमेंट कौर्स करते है तो आपको एक अच्छी रकम पे करनी होगी परन्तु अगर आप एंड्राइड एप डेवलपर बनना चाहते है या एंड्राइड एप Development कौर्स सिखने की चाह रखते है तो इंटरनेट पे कुछ ऐसी वेबसाइट है जो फ्री में एंड्राइड एप development कौर्स करवाती है जो निम्न ये है
Developer.Android.com
Udemy.com
Coursera.org
GreatLearning.in
Edx.org
Udacity.com
एप डेवलपर को किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है
- RAM – कम से कम कंप्यूटर के अंदर 4GB का रैम होना ही चाहिए अगर आप 8GB या16GB लगाते हैं तो और भी अच्छा
- Graphic Card – ग्राफिक्स कार्ड से कम 4G भी होना ही चाहिए
- Android phone – हालांकि आज सभी के पास एंड्रॉयड फोन होता है वैसे तो AVD(एंड्राइड वर्चुअल डिवाइस) से ही काम हो जाता है AVD मतलब हमारी लैपटॉप या पीसी पर एक स्क्रीन सो होता है जिसमें हम अपने एप को टेस्ट करते है हमें आईडिया मिलता है कि वह एक्चुअल फोन पर कैसा काम करेगा लेकिन एक्सपर्ट डेवलपर की माने तो actual एंड्राइड फ़ोन में यूज़ करना बेटर होता है होता है.
एंड्एराइड एप डेवलपर सिर्फ एंड्राइड develop ही नहीं कर सकता है बल्कि वह आपकी खुद की कंपनी भी open कर सकता है आप नहीं तो बड़ी बड़ी प्राइवेट कंपनी में सॉफ्टवेर इंजिनियर के तोर पर जॉब कर सकते है.
एक सॉफ्टवेर इंजिनियर की सेलरी minimum 50 हजार होता है