माइनिंग क्या है? (What is Mining in Hindi)

अगर आप एक व्यक्ति को पैसा भेजना चाहते हैं तो आप आमतौर पर आप उसके हाथों में जाकर दे देते हैं क्योंकि वह फिजिकल फॉर्म में होता है परंतु क्रिप्टोकरंसी डिजिटल फॉर्म में होता है इसे कोडिंग के द्वारा तैयार किया जाता है जो कंप्यूटर के बिना संभव होता है तो वह पैसा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक जाएगा कैसे उसे ही कहते हैं माइनिंग बीच में माइनर बैठे होते हैं जो उस कोडिंग को माइनिंग करते हैं मतलब कि उस कोड को डिकोड करते हैं उस व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए

इसके लिए बहुत सारे लोग आजकल माइनिंग का काम कर रहे है माइनिंग करने के लिए बहुत बड़े-बड़े कंप्यूटर का उपयोग करते हैं क्योंकि इसमें बहुत सारे डेटा को स्टोर किया जाता है और वह इस डाटा को रिकॉर्ड करते हैं और जिस व्यक्ति को पैसा का पैसा है उस व्यक्ति तक पैसा भेजा जाता है लेकिन उसके बदले उन्हें मिलता क्या है थोड़ी सी क्रिप्टोकरंसी और यहां तक आपको क्रिप्टोकरंसी के बारे में बहुत सी जानकारी मिल गया होगा

और अब आप इन बात को समझिए आज इस मार्केट में 6000 से भी ज्यादा क्रिप्टोकरंसी avilable है लेकिन 2000 से भी ज्यादा करेंसी डेड हो चुके हैं क्योंकि उसे कोई खरीदता ही नहीं लेकिन जो famous क्रिप्टोकरंसी है वह है जिनमें से ये है

  • Bitcoin
  • Ripple
  • Ethereum
  • Tether
  • XRP

बिटकॉइन और रिपल जिसने क्रिप्टोकरेंसी का 80% से भी ज्यादा की करेंसी को घेर कर रखा है ऐसा नहीं होता कि आपको एक बिटकॉइन ही खरीदना पड़ेगा आप उसका एक हिस्सा भी खरीद सकते हैं आप एक सौ रूपया का भी क्रिप्टो खरीद सकते हैं और उसका मूल्य ऊपर जाने के बाद आप उसे भेज सकते हैं.

Disclemer : Crypto में निवेश करना जोखिम के अधीन है कृपया पूरी जानकारी लेकर निवेश करे 

1 thought on “माइनिंग क्या है? (What is Mining in Hindi)”

Leave a Comment